Describe the protective provision, s for women under chapter on directive principles of state policy, राज्य के नीति निर्देशक सिद्वान्तों के अध्याय में महिलाओं हेतु संरक्षणात्मक प्रावधानों का वर्णन कीजिए

राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में महिलाओं के लिये उपबन्ध :- संविधान के भाग 4 में राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में महिलाओं एवं बालको के लिये कई विशेष व्यवस्थायें की गयी हैं, यथा- (1) राज्य अपनी नीति का इस प्रकार संचालन करेगा कि पुरूष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रूप से जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त करने का अधिकार हो । ( अनुच्छेद 39 (क)) अनुच्छेद 39 में यह उपवन्ध किया गया है कि राज्य विशेषकर निम्न की प्राप्ति हेतु अपनी निदेशित करेगा। (i) यह कि कर्मकारों, पुरूषों तथा स्त्रियों और नाजुक उम्र के बालकों के स्वास्थ्य तथा बल का दुरूपयोग न हो, तथा नागरिक अपनी आयु अथवा बल के लिये अनुपयुक्त व्यवसायों में प्रवेश करने की आर्थिक आवश्यकता से विवश न हो। (ii) यह कि बालकों को स्वस्थ ढंग से एवं आजादी तथा मर्यादित स्थितियों में विकसित होने के अवसर एंव सुविधाएँ दी जायें तथा बाल्यावस्था तथा युवावस्था की नैतिक एवं भौतिक परित्याग से रक्षा की जाये। (2) पुरूषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिये समान वेतन हो (अनुच्छेद 39 (घ))। समान कार्य के लिये समान वेतन :- इसी सन्दर्भ में महिलाओं के लिये ए...